
देहरादून के जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर 12 घंटे बाद यातायात बहाल हुआ है. देर रात करीब 12 बजे मार्ग पर जजरेड़ और चापनू के समीप मलवा आने से मार्ग पर यातायात ठप हो गया है. लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) साहिया ने जेसीबी लगाकर दोपहर 12 बजे मार्ग पर यातायात बहाल करवाया है. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी रही थी. लोग गंतव्य तक समय से नहीं पहुंच पाए थे.
No comments: