बिहार के सीवान में 8 फीट लंबा मगरमच्छ देखने को मिला है. सीवान के फरछुआ गांव के बड़ी गंडक नहर में सुबह से ही मछुआरे मछली पकड़ रहे थे. तभी केवाडा के समीप मुछआरों को बड़ी मछली प्रतीत हुआ. नहर में सिर्फ हल्का पूंछ दिख रहा था. मछुआरों को लगा कि कोई बड़ी मछली नदी से भटक कर नहर में आ गई है. मछली कहीं भाग न जाए इसको लेकर एक मछुआरे ने जाल फेंका. जाल फेंकने के बाद जाल भारी हो गया. मछुआरों को लगा कि कोई बड़ी मछली फंस गई. सभी मिलकर धीरे-धीरे जाल खींचने लगे. जाल बाहर आते हीं मगरमच्छ देखकर मछुआरों का होश उड़ गया.
मछुआरों ने मछली मारने के लिए नदी में फेंका था जाल, फंस गया 8 फीट लंबा मगरमच्छ
Reviewed by Sailesh kumar
on
11:57 AM
Rating:
No comments: