सीएचसी विकासनगर में ब्लड स्टोरेज यूनिट बंद होने से मरीजों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. लोगों को गंभीर स्थिति में देहरादून रेफर करना पड़ता है. इस कारण मरीज की जान तक पर बन आती है. हालांकि अब अस्पताल प्रबंधन जल्द ब्लड स्टोरेज यूनिट फिर से खुलवाने की बात कह रहा है. सीएचसी विकासनगर जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर के साथ पछुवादून का प्रमुख अस्पताल है. इसी को देखते हुए अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित की गई थी. लेकिन तीन साल पूर्व अचानक ब्लड स्टोरेज यूनिट को बंद कर दिया गया. इस कारण तब से यहां ब्लड के जरूरतमंद मरीजों को परेशानी हो रही है. खासकर दुर्घटना में घायल लोगों के साथ प्रसूती महिला को खासी परेशानी होती है. ऐसी गंभीर स्थिति में उन्हें देहरादून रेफर करना पड़ता है. कई बार ब्लड के अभाव में लोगों की जान तक चली जाती है.
VIDEO: ब्लड स्टोरेज यूनिट बंद होने से गंभीर मरीजों को होने लगी परेशानी
Reviewed by Sailesh kumar
on
12:03 AM
Rating:


No comments: