तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट शीतकाल में अगले छह माह के लिए बन्द हो गए हैं. सोमवार को पौराणिक परंपराओं के मुताबिक सुबह करीब साढ़े दस बजे बाबा तुंगगाथ की समाधि पूजा के बाद कपाट बन्द किए गए. बाबा की चल विग्रह उत्सव डोली को शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ के लिए रवाना किया गया. सैकड़ों भक्तों के जयकारों के बीच बाबा के कपाट आज बन्द हुए और चलविग्रह डोली रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंची. 30 अक्टूबर को डोली बनकुण्ड पहुंचेगी व 31 अक्टूबर को डोली मार्कण्डेय मंदिर मक्कूमठ पहुंचेगी. यहां बाबा की विग्रह डोली को अगले छह माह के लिए मंदिर में स्थापित किया जाएगा और शीतकाल की पूजाएं अब यहीं पर सम्पन्न होंगी. (रुद्रप्रयाग से सुनीत चौधरी की रिपोर्ट)
VIDEO: भगवान तुंगनाथ के कपाट हुए बंद, शीतकाल में मक्कूमठ में होगी पूजा
Reviewed by Sailesh kumar
on
12:03 AM
Rating:


No comments: