केदारघाटी और चमोली जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश होने से अलकनंदा और मंदाकिनी नदी ऊफान पर है. नदियों का जलस्तर हर दिन बढ़ रहा है. हालात ये हैं कि करोडों रुपये की लागत से बने घाट और पार्क भी पानी में डूब गए हैं. जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने घाटों के निर्माण पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. नमामि गंगे योजना के तहत रुद्रप्रयाग शहर में नदी तटों के सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपये की लागत से घाटों को बनाया गया है. यहां तक की घाट निर्माण के दौरान स्थानीय लोगों ने नदी के तल से हो रहे निर्माण कार्य को लेकर भी सवाल उठाए थे, लेकिन उस वक्त ना तो इंजीनियरों और ना ही अधिकारियों से सुनी. ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी निर्माण का काम होता रहा, अब स्थिति ये है कि जरा सा भी नदी का जलस्तर बढ़ा तो घाटों की दिशा और दशा ही बदल गई है. (रिपोर्ट - सुनीत चौधरी)
VIDEO: नमामि गंगे परियोजना के तहत बने घाट डूबे
Reviewed by Sailesh kumar
on
12:05 AM
Rating:


No comments: