मुजफ्फरपुर के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविधालय ने लॉ और प्री लॉ की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आपको बताते चलें कि परीक्षा (BRABU LLB & Pre Law Exam 2023) दो केंद्रों पर होगी. 07 सितंबर से शुरू हो रही BRABU LLB 1st, 2nd and 3rd Year Exam 2023 के लिए श्रीराम जानकी स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मारक कॉलेज मड़वन को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 01:30 PM बजे से शाम 04:30 बजे संचालित की जाएगी.
BRA University ने जारी किया लॉ और प्री लॉ परीक्षा का शेड्यूल, जल्द होगा पीएचडी एडमिशन टेस्ट
Reviewed by Sailesh kumar
on
12:54 PM
Rating:
No comments: