बिहार के सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड अंतर्गत भूपभैरव गांव के किसान राम सकल सिंह ने बकरी पालन से अपनी किस्मत बदल दी है. राम सकल सिंह ने बकरी पालन से अपने एक बेटा को इंजीनियर बनाया है, साथ ही बेटी की शादी भी इसी कमाई से किया है.वहीं दूसरे बेटे को एग्रीकल्चर का ही पढ़ाई दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय से करा रहा हैं. राम सकल सिंह 70 बकरियों से सालाना लगभग 7 लाख की कमाई हो जाती है.
बकरी पालन से इस किसान ने बेटा को बनाया इंजीनियर, बेटी की शादी, सलाना हो रही इतनी कमाई
Reviewed by Sailesh kumar
on
11:53 AM
Rating:
No comments: