Recent Posts

Seo Services

Bageshwar Dham In Patna: पटना में कल Dhirendra Shastri के हनुमंत कथा का होगा आगाज। Top News |

Bageshwar Dham In Patna: पटना में कल Dhirendra Shastri के हनुमंत कथा का होगा आगाज। Top News बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) वाले धीरेंद्र शास्त्री बिहार की राजधानी पटना (Patna) के नौबतपुर थाना क्षेत्र के तरेत पाली मठ में हनुमंत कथा कहने वाले हैं. शनिवार 13 से 17 मई, 2023 तक इसका यहां आयोजन किया जाएगा. इससे पहले, 12 मई को कलश यात्रा के साथ हनुमंत कथा का शुभारंभ होगा और 15 मई को दिव्य दरबार लगाया जाएगा. इस कार्यक्रम की टाइमिंग को लेकर लोगों के मन में काफी संशय है, लेकिन इसको दूर करते हुए आयोजकों में बताया कि 12 मई को लगभग 25,000 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होंगी और कलश को बजरंगबली के 20 फीट ऊंची मूर्ति के नीचे इकट्ठा करेंगी. इस कार्य के साथ हनुमंत कथा (Hanumant Katha) की शुरुआत होगी. उसके बाद 13 से लेकर 17 तक प्रत्येक दिन करीब तीन लाख लोग कथा सुनने के लिए यहां आएंगे.

Bageshwar Dham In Patna: पटना में कल Dhirendra Shastri के हनुमंत कथा का होगा आगाज। Top News | Bageshwar Dham In Patna: पटना में कल Dhirendra Shastri के हनुमंत कथा का होगा आगाज। Top News | Reviewed by Sailesh kumar on 8:53 PM Rating: 5

No comments:

Contact

ads 728x90 B
Powered by Blogger.