Bihar News: सोमवार की दोपहर वेटनरी डॉक्टर सत्यम कुमार झा मवेशी का इलाज करने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वो घर नहीं लौटा. मंगलवार की सुबह सत्यम की मां के फोन पर शादी का एक विडियो क्लिप आया जिसमें मंदिर में सत्यम और उसके साथ दुल्हन के कपड़े में एक लड़की बैठी हुई थी. आस-पास लोगों की भीड़ थी और पंडित मंत्रोच्चारण कर रहा था. स्पष्ट है कि शादी की रस्में निभाई जा रही थीं
बिहार में फिर हुआ 'पकड़ौआ विवाह'! इलाज करने गए डॉक्टर का अपहरण कर जबरन कराई शादी
Reviewed by Sailesh kumar
on
11:53 AM
Rating:
No comments: