Champaran News: घटना की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. बच्चे को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बच्चे को देखकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे थे. कुछ ने कहा कि कैसी निर्दयी एवं निष्ठुर मां है, जो अपना पाप छुपाने के लिए ममता का गला घोंट दिया. वहीं, इस बात की चर्चा सुनकर एक नि:संतान दंपती नवजात को गोद लेने की आस लिए बलुहीं पहुंचे.
गांव से दूर झाड़ी में पड़ा टुकटुक देख रहा था खून से सना मासूम, महिलाओं की नजर पड़ी तो मिल गई जिंदगी
Reviewed by Sailesh kumar
on
8:53 PM
Rating:


No comments: