Video: चोरों की नजर में चढ़े पटना के कूड़ेदान, नीतीश कुमार के आवास वाली सड़क से भी डस्टबिन उड़ा ले गए चोर
पटना शहर में कई जगहों पर लगाए गए डस्टबिन की चोरी हो गई है. इन कूड़ेदानों पर चोरों की नजर ऐसी चढ़ी कि वीआईपी इलाकों में लगे डस्टबिन तक भी उड़ा ले गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और हाई कोर्ट के न्यायाधीश के जिन सड़कों पर आवास हैं वहां से भी इन कूड़ेदानों की चोरी हुई है. जाहिर है इससे स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य पर ही पानी फिरता नजर आ रहा है. अब शहर में डस्टबिन चोरी हो जाने की वजह से सड़कों पर कचरा फैलने लगा है.
Video: चोरों की नजर में चढ़े पटना के कूड़ेदान, नीतीश कुमार के आवास वाली सड़क से भी डस्टबिन उड़ा ले गए चोर
Reviewed by Sailesh kumar
on
8:53 PM
Rating:


No comments: