IPS Officer Prantosh Kumar Das Video Viral: अपने स्पीच में प्रांतोष कुमार दास (Prantosh Kumar Das) बताते हैं कि एक बार वह घर पर मटन खाने गए थे, उनकी पत्नी ने कॉल कर बुलाया था.तभी उनके वरिष्ठ अधिकारी (एसपी) ने उन्हें बुला लिया. वीडियो में वह कहते हैं नया गांव नाम की जगह पर एक व्यक्ति को करंट लग गया था, जिसके बाद लोगों ने जाम लगा दिया था. इसमें पुलिस कमिश्नर भी फंस गए थे.
'पत्नी ने मटन खाने घर बुलाया तो बहाना बनाकर गए, तभी बॉस ने बुला लिया' IPS अफसर का वीडियो वायरल
Reviewed by Sailesh kumar
on
7:53 PM
Rating:


No comments: