Gaya IG-SSP Transfer: नीतीश सरकार ने मगध प्रक्षेत्र के आईजी अमित लोढ़ा और गया के एसएसपी आदित्य कुमार को हटाते हुए वहां नए चेहरों की तैनाती की है. इसके साथ ही गया के पूर्व डीएम अभिषेक सिंह को भी बुडको के एमडी पद से हटाया गया है. एक साथ गया के तीन अधिकारियों के तबादले से प्रशासनिक अमले में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला एक साथ हटाए गए गया के IG-SSP, 10 डीएसपी भी बदले
Reviewed by Sailesh kumar
on
7:53 PM
Rating:


No comments: