Patna Remad Home Case: मुजफ्फरपुर के बाद बिहार में पटना का रिमांड होम विवादों के घेर में है. 29 जनवरी को सबसे पहले रिमांड होम के अंदर की करतूतों और सुपरिटेंडेंट वंदना गुप्ता पर उत्तर प्रदेश की रहने वाली पीड़िता ने बहुत ही संगीन और गंभीर आरोप लगाए थे लेकिन इसे समाज कल्याण विभाग के हस्तक्षेप के बाद उस वक्त ही नकार दिया गया था.
पटना रिमांड होम की लड़कियों से गंदा काम करवाती थी सुपरिटेंडेंट ! पुलिस ने दर्ज किया FIR
Reviewed by Sailesh kumar
on
7:53 PM
Rating:


No comments: