दुल्हन की मां ने बताया कि बारातियों के लिए बड़ी अच्छा व्यवस्था की गई थी लेकिन शादी के विधि-विधान के कारण उनको भोजन परोसने में थोड़ी देर हो गई. इसके बाद वधु पक्ष के लोगों ने माफी भी मांगी लेकिन दूल्हे के पिता इस कदर नाराज थे कि वो बारात को लेकर वर समेत वापस लौट गए.
बारात को लेट से मिला खाना तो बगैर शादी रचाये ही बारातियों संग लौट गया दूल्हा
Reviewed by Sailesh kumar
on
11:53 PM
Rating:


No comments: