Bihar News: जहानाबाद में आयोजित घुड़दौड़ प्रतियोगिता में मोकामा से आरजेडी के विधायक अनंत सिंह का घोड़ा लाडला भी शामिल हुआ और विजेता बनकर लौटा. तीन राउंड की इस प्रतियोगिता में विधायक के घोड़े ने प्रथम स्थान हासिल किया. लाडला घोड़े पर इस्माइल खान सवार थे. प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर बिहार केसरी और अनंत सिंह के भाई विवेका पहलवान का घोड़ा बागी रहा. वहीं, तीसरे स्थान पर एक साथ तीन घोड़े पहुंचे थे
जहानाबाद: बाहुबली अनंत सिंह के लाडले ने लहराया परचम, घुड़दौड़ प्रतियोगिता में आया फर्स्ट
Reviewed by Sailesh kumar
on
6:53 PM
Rating:


No comments: