Mahatma Gandhi Setu News: महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का कार्य मार्च 2022 तक पूरा किया जाना था, लेकिन मानसून के समय वर्ष 2021 में गंगा का जलस्तर लंबे समय तक बढ़ा रहने के कारण काम में बाधा उत्पन्न हुई. पानी अधिक बढने और अधिक घटने पर भी निर्माण कार्य प्रभावित होता रहा. महात्मा गांधी सेतु के नवनिर्मित पश्चिमी लेन से ही वाहनों की आवागमन हो रही है. लेकिन, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 और 19 को जोड़ने वाले इस पुल के एक लेन पर वाहनों की संख्या अधिक होने, वाहनों की खराब होने तथा ओवरटेक के कारण जाम की समस्या बनी रहती है. बता दें कि इसके चालू हो जाने से वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, किशनगंज और कटिहार जाना आना बेहद आसान हो जाएगा.
जानें कब से चालू होगा महात्मा गांधी सेतु का पूर्वी लेन, इन 13 जिलों के लिए आसान होगा आना-जाना
Reviewed by Sailesh kumar
on
7:53 PM
Rating:


No comments: