RRB NTPC Result 2021: गोरखपुर रेलवे स्टेशन को हाईजैक करने की तैयारी में छात्र! अलर्ट पर रेलवे, कल यूपी पहुंचेगा बिहार का बवाल?
RRB NTPC Result Student Protest RRB NTPC , Group D Exam: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट (RRB NTPC Result 2021) को लेकर बिहार में जारी बवाल (RRB NTPC Result Student Protest) के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. माना जा रहा है कि आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट (RRB NTPC Result) के विरोध में गोरखपुर में बड़ा रेल आंदोलन (Rain Andolan) करने की तैयारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 28 जनवरी को छात्र गोरखपुर रेलवे स्टेशन (Gorakhpur Railway Station) को हाइजैक करने की तैयारी में हैं. छात्रों का दावा है कि कांग्रेस के शीर्ष नेता इसे बड़ा आंदोलन बनाने की तैयारी में हैं. पटना में बुधवार को हुई स्टूडेंट्स स्टिरिंग कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि 28 जनवरी को देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा.
RRB NTPC Result 2021: गोरखपुर रेलवे स्टेशन को हाईजैक करने की तैयारी में छात्र! अलर्ट पर रेलवे, कल यूपी पहुंचेगा बिहार का बवाल?
Reviewed by Sailesh kumar
on
8:53 PM
Rating:


No comments: