Bihar News: एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर सड़कों और रेलवे ट्रैक पर उत्पात मचा रहे छात्रों के बयान पर खान सर के अलावा एस.के झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर और बाजार समिति के विभिन्न कोचिंग संचालकों के खिलाफ पटना के पत्रकार नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. इन सभी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 151, 152, 186, 187, 188, 330, 332, 353, 504, 506 और 120-बी के तहत केस दर्ज हुआ है
NTPC रिजल्ट हंगामा: छात्रों के बयान पर खान सर समेत कई कोचिंग संचालकों पर पटना में मुकदमा दर्ज
Reviewed by Sailesh kumar
on
10:53 AM
Rating:


No comments: