
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे अजय भट्ट का कहना है कि भाजपा प्रदेश में लोकसभा की पांचों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा इन सभी सीटों पर भारी अंतर से चुनाव जीतेगी. मतदान प्रतिशत कम होने के बावजूद अधिकतम वोट भाजपा के पक्ष में ही डाले गए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने पहले से ही मन बना लिया था कि उन्हें मोदी जी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाना है.
No comments: