
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत का मानना है कि बीजेपी का वोट प्रतिशत घटा है. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर थी. लेकिन इस बार के चुनाव में बीजेपी के समर्थकों में कमी आई है. अब भाजपा यह हिसाब कर रही है कि वोट प्रतिशत घटने से उन्हें कितना नुकसान हुआ है. यह स्थिति कांग्रेस के लिए अच्छी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों का समर्थन प्राप्त करने में सफल हुई है. कांग्रेस के समर्थकों की संख्या में वृद्धि हुई है.
No comments: