
मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत टीम ने बागेश्वर के मटेना गांव में होली गायन के माध्यम लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया. सहायक नोडल अधिकारी आलोक पांडेय ने बताया कि गांव की आबादी 1100 है. गांव में कुल 758 मतदाता हैं, जिनमें से 367 पुरुष और 391 महिला वोटर हैं. पिछली बार यहां का मत प्रतिशत भी कम रहा था. उन्होंने बताया कि शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिले के अन्य गांवों में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वोटरों को प्रेरित करने में महिला मतदाता जागरूकता क्लब का भी सहयोग मिल रहा है.
No comments: