
कुमाऊं में एकादशी से खड़ी होली का दौर शुरू हो गया है. कुमाऊं की होली का अपना विशेष रंग है. यहां की होली में जहां होल्यार खड़ी होली का गायन करते हैं, वहीं इस होली में लोक कलाकारों द्वारा लोकगीतों और लोकनृत्य का ऐसा समावेश किया जाता है कि हर कोई झूमने लगता है. प्रयास संस्था द्वारा आयोजित यह होली इन दिनों रामनगर में हो रही है. संस्था द्वारा गांव-गाव में जाकर इस होली का गायन किया जा रहा है. यहां के लोग इस होली का भरपूर आनंद ले रहे हैं.
No comments: