त्योहारी सीजन में मिठाई दुकानदारों पर माप-तौल विभाग लगातार शिकंजा कस रहा है. सोमवार को रेसकोर्स में सुबह से ही माप-तौल विभाग ने कार्रवाई शुरू की. पुलिस लाइन के ठीक सामने सतीश स्वीट शॉप पर डिब्बे सहित मिठाई तौलने पर दुकान मालिक का चालान काटा गया. साथ ही उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया. जांच में पाया कि डिब्बे सहित तौल में करीब 90 ग्राम कम मिठाई बेची जा रही थी. इसी तरह से ज्यादा पैसा लेकर जो भी दुकानदार उपभोक्ताओं को कम सामान दे रहे हैं, उन पर एक्शन लिया जा रहा है. लोगों को भी विभाग की तरफ से आगाह किया जा रहा है. विभाग का कहना है कि जो भी दुकानदार लोगों को डिब्बे के साथ मिठाई तौल कर बेचेंगे, उन पर एक्शन लिया जाएगा. (देहरादून से भारती सकलानी की रिपोर्ट)
VIDEO: डिब्बे सहित मिठाई तौलने वाले दुकानदार पर केस दर्ज
Reviewed by Sailesh kumar
on
12:03 AM
Rating:


No comments: