उत्तराखंड के नैनीताल जिले में तीसरी ऑल इंडिया शतरंज प्रतियोगिता शुरू हो गई है. 5 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में इस बार देश के साथ विदेशों के भी कुल 140 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. रिंग हॉल में आयोजित इस 'सह और मात' के खेल में नेपाल और जर्मनी के सतरंज खिलाड़ी अपनी अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग को बेहतर करने पहुंचे हैं. वहीं भारत के शतरंज खिलाड़ियों को अपने आप को रेटिंग में रखकर इसका प्रयास किया गया है. बीते सोमवार से शुरू हुइ इस प्रतियोगिता में आगामी 3 नवंबर तक प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ी अपने खेल से एक-दूसरे को सह और मात देंगे. मामले की जानकारी शतरंज प्रतियोगिता के सचिव ईश्वर तिवारी ने दी है.
VIDEO: नैनीताल में थर्ड ऑल इंडिया शतरंज प्रतियोगिता का आगाज
Reviewed by Sailesh kumar
on
12:03 AM
Rating:


No comments: