अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक के चितौला गांव के ग्रामीणों ने ठेकेदार पर धमकाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर नाराज ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का घेराव किया और ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने ठेकेदार पर आवासीय भवन की सुरक्षा दीवार को कई बार गिराने और डंपिग जोन में सड़क कटान का मलबा नहीं डालने का आरोप लगाया. वहीं इस बारे में सहायक इंजीनियर ने कहा कि धौला चितौला मोटर मार्ग है. इसमें ठेकेदार द्वारा काम किया जा रहा है. इस बीच ग्रामीण अपनी मांग को लेकर यहां पर आए थे. इंजीनियर के अनुसार ग्रामीणों से कहा गया है कि स्थल निरीक्षण के बाद ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.
VIDEO: ठेकेदार से मिली धमकी के बाद ग्रामीणों ने PWD के अधिकारियों को घेरा
Reviewed by Sailesh kumar
on
12:04 AM
Rating:


No comments: