बांका में वाहन चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 432 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. मामला अमरपुर थाना के जेठौर पुल के पास का है. बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में बने तहखाने में शराब छुपा कर रखा गया था. पुलिस ने शराब के साथ ही पिकअप वैन के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक मुंगेर का रहने वाला है. वह शराब को झारखंड़ से भागलपुर ले जा रहा था.(नागेंद्र की रिपोर्ट)
VIDEO: बांका में वाहन चेकिंग के दौरान 432 बोतल शराब बरामद
Reviewed by Sailesh kumar
on
12:02 AM
Rating:


No comments: