शालिग्राम विशेष तरह के पत्थर होते हैं, जो नेपाल से निकलकर भारत के रास्ते बहकर गंगा नदी में मिलने वाली गंडक नदी में पाए जाते हैं. परंपरागत हिंदू परिवारों में शालिग्राम को भगवान राम अथवा भगवान विष्णु का विग्रह मानकर पूजा की जाती है. कहीं-कहीं इन्हें ठाकुर जी की भी संज्ञा दी जाती है.
यहां एक साथ करें 1000 शालिग्राम के दर्शन, 200 साल पुराना है इतिहास, ये है महत्व
Reviewed by Sailesh kumar
on
10:54 PM
Rating:
No comments: